सीवान, अप्रैल 29 -- मैरवा। नगर पंचायत में जाम की समस्या को लेकर वेंडिंग जोन बनाने के लिए नपं के बजट में राशि का आवंटन किया गया है। इस वित्तिय वर्ष में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर एक करोड़ तैतीस लाख के बजट का प्रस्ताव रखा गया है। पहली बार बजट में वेंडिंग जोन बनाने के लिए राशि का आवंटन किया गया है। जोन बनाकर नगर पंचायत के द्वारा नगर में जाम की समस्या को कम करने के साथ रोजगार के के अवसर बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है।नगर पंचायत में जाम की समस्या के पीछे सड़क किनारे दुकान लगाने वाले पटरी व्यवसाईयो की बढ़ती संख्या को भी माना जा रहा है। सड़क किनारे ठेला और अस्थायी दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाना है।मझौली चौक से रेलवे स्टेशन रोड़ के तरफ जाने वाले रास्ते में इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया है। स्टेशन रोड़ तक जाने वाले सड़क में प...