गंगापार, जून 8 -- टाउन में प्रायः लगने वाले जाम ने क्षेत्रवासियों को त्रस्त कर दिया है। अब यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है। स्थानीय प्रशासन सभी दुकानदारों को रविवार से अपनी दुकानें नाली के अंदर रखने की चेतावनी जारी कर चुका है। अन्यथा की दशा में विधिक कार्रवाई करने को कहा है। यह फरमान शनिवार शाम को कोरांव पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों को जारी किया है। आजकल नगर पंचायत कोरांव में जाम आम बात हो गई है। ऐसा नहीं है कि यहां के सड़क की चौड़ाई कम हो। दरअसल व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को नाली से आगे लगाए जाने और वाहनों के बेतरतीब खड़ा कर देने से यह समस्या पैदा होती है। कोरांव में जाम की समस्या को दैनिक समाचार पत्र तथा सोशल मीडिया अक्सर रेखांकित करते रहते हैं। अब जिले के उच्चाधिकारियों की नजर इस समस्या की ओर है। उच्चाधिकारियों से प्राप्त...