मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- डूंगरपुर चौराहे पर आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को एसपी ट्रैफिक डूंगरपुर चौराहे पर पहुंचे व जाम की समस्या से निजात के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए। कई माह से क्षेत्र के डूंगरपुर विलाकुदान चौराहे जाम लग जाता है एवं जाम की समस्या अधिकतर शाम के समय ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी समस्या के चलते सोमवार को एसपी ट्रैफिक चौराहे पर पहुंचे एवं जाम लगने के कारणों का जायजा लिया एवं उनके समाधान के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए। थाना भगतपुर प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी ट्रैफिक के निरीक्षण के दौरान कहा गया है कि जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम डूंगरपुर चौराहे पर मौजूद रहेगी एवं चौराहे पर तेज लाइटें व कैमरे लगाए ज...