गया, सितम्बर 27 -- इमामगंज प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को अंचलाधिकारी सुकेश कुमार ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बाजार में दोनों ओर दुकानें लगाए जाने से रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे आम लोगों, पुलिस पदाधिकारियों और एम्बुलेंस को काफी परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे सड़क किनारे से दुकान हटाकर डॉक बंगला स्थित जिला पार्षद कोटे से बने दुकानों में व्यवसाय करें। अंचलाधिकारी ने कहा कि ऐसा करने से जाम की समस्या कम होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...