सीतामढ़ी, जुलाई 24 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड पुपरी में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने व जाम से निजात के लिए पुलिस-प्रशासन ने बैठक कर अभियान चलाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय व एसडीओ गौरव कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ पुलिस की टीम ने मंगलवार को देर शाम अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान हाथ में डंडा लिए नगर कर्मियों का समूह कर्पूरी चौक से आजाद टावर चौक, केला मंडी रोड, नागेश्वर स्थान व सिनेमा हॉल रोड में सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कईयों को चेतावनी दी गयी। वहीं जिन्हें पूर्व में चेतावनी दी गयी थी उनसे जुर्माना वसूला गया। जुर्माना लेने के साथ नप कर्मी के द्वारा प्राप्ति रसीद भी दिया गया। इस दौरान कुछ से हजार तो कुछ से सौ रुपये तक का जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण व हैसियत के अनुसार जु...