समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- शाहपुर पटोरी। शहर में सड़क जाम की स्थिति अब आम बात हो चुकी है। प्रतिदिन 2 से 3 बार सड़क जाम की स्थिति हो जाती है और लोगों को घंटों फजीहत झेलनी पड़ती है। सड़क जाम से निपटने के लिए शहर के चंदन चौक एवं एएनडी कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग पर यथाशीघ्र आरओबी का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। इसके अलावा रेलवे लाइन के उत्तर एएनडी कॉलेज के समीप से रेलवे की भूमि में चकसलेम रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए चंदन चौक तक बाईपास नई सड़क बनाने की अति आवश्यकता है। इससे जंदाहा से समस्तीपुर की ओर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। दूसरा बाईपास शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में वर्तमान एवरग्रीन एकेडमी से वाया नदी के उत्तरी किनारे पर लोदीपुर पुल, तिवारी पुल के रास्ते मुकुंदपुर के समीप तक बनाकर उसे पुरानी बाजार गोरगामा मार्ग से जोड़...