बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- जाम से निजात के लिए मोगल कुआं से एतवारी बाजार तक 4 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात खबर का असर : अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर फोटो : अतिक्रमण : बिहारशरीफ के महलपर मंगलवार को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा अतिक्रमण। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जाम से निजात के लिए मोगल कुआं से एतवारी बाजार तक चार अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को महलपर में नगर निगम का बुलडोजर गरजा और देखते ही देखते दुकानों, मकानों, पक्की सीढ़ियों को तोड़ा गया। जिन दुकानदारों ने सड़कों को ही दुकान बना लिया था, उनके अरमान मिनटों में चकनाचूर हुए। कोई सामान समेटता दिखा, कोई 'हाय-हाय करता रहा। बुलडोजर के आगे फुटपाथी दुकानदार बेबस दिखे। उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने कहा कि अभियान सिर्फ रोड और जंक्शन रूट व फुटपाथ क...