प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) प्रयागराज में एक नया बाईपास बनाने की तैयारियों में जुट गया है। प्राधिकरण की प्रयागराज शाखा ने फूलपुर में बाईपास बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभागीय स्तर पर सर्वे का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। दो से तीन महीने में इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को भेजने की योजना भी बनाई गई है। प्रयागराज से जौनपुर जाने के लिए फूलपुर बाजार में अक्सर भीषण जाम की समस्या देखी जाती है। इससे निजात दिलाने के लिए कुम्भ 2019 के पहले रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर आठ सौ मीटर का रेलवे ओवर ब्रिज सेतु निगम की ओर से बनाया गया था। फिर भी ब्रिज पर घंटों जाम लगाता है। प्राधिकरण की प्रयागराज इकाई ने बाईपास बनाने के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल चुक...