गढ़वा, मई 9 -- रमना, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 75 पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने रमना के मुख्यपथ और गली-मुहल्लो में दलबल के साथ भ्रमण कर व्यवसायियों, दुकानदारों और वाहन चालकों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की सख्त हिदायत दी है। मालूम हो कि पिछले 7 अप्रैल को हिन्दुस्तान में रमना में रोजाना लगने वाले जाम से मिले निजात शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दुकानदार अपने ग्राहकों को अपने दुकान पर ही पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि उनके वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति न बने। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ नियम-संगत कार्रवाई की चे...