मुरादाबाद, फरवरी 15 -- नगर में जाम की दिक्कत को लेकर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए नगर में ट्रैफिक पुलिस सहित ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग की है। भाजपा के नगर अध्यक्ष के पुत्र उमेश कुमार गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि नगर में कदीर तिराहे से लेकर जसपुर मोड़ तक आये दिन जाम लगने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसमें उच्चाधिकारियों से उस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस व ओवरब्रिज बनाने जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...