हरिद्वार, जून 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर स्थित ईदगाह रोड पर पांच से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान और अलग-अलग सामुदाय के तीन धार्मिक स्थल भी है। यहां करीब छह हजार की आबादी निवास करती है। 25 हजार से ज्यादा लोगों का इस 200 मीटर नाले से सटी 18 फीट सड़क पर आवागमन होता है। ज्वालापुर और शिवालिक नगर व टिहरी स्थापित कॉलोनी सहित सुभाष नगर से जोड़ने के लिए यह मुख्य मार्ग है। राम रहीम कॉलोनी के बाहर स्थित बड़े नाले की चौड़ाई सड़क से कम है और नाला 20 फीट का है। स्कूलों में सुबह जाने और छुट्टी होने के समय नाले के बराबर की सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ट्रैफिक अधिक होने के कारण दोनों ओर से इतना लंबा जाम लगता है कि लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस सड़क पर त्रिमूर्ति नगर के पांच हजार, तपोवन नगर 2500, पांवधोई दो हजार, नीलखुदाना 12 हज...