उरई, अक्टूबर 16 -- उरई। त्योहारों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान को 17 से 21 अक्टूबर तक लागू किया है। रोडवेज बसों के लिए अलग रूट दिया गया है। जबकि, भारी वाहनों को आने जाने के लिए अलग रूट निर्धारित है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों के आसपास चार पहिया वाहनों के साथ ऑटो व ई रिक्शा के प्रवेश पर रोक सुबह दस से रात दस बजे तक रहेगी। जबकि, शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है और 16 जगह बैरियर भी लगाए गए हैं ताकि त्योहार पर शहर में जाम न लगे। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि शहर के व्यस्ततम स्थानों- बाजारों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं दुकानदारों व ठेले खोमचे आदि को सड़क पर अतिक्रमण न करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही दुकानों के सामने सड़क किनारे वाहन खड़ा न कर निर्धा...