प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला के 36 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ आ रही है। देश के कोने-कोने से लाखों लोग रोज पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मेले में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इससे न सिर्फ मेला क्षेत्र बल्कि प्रयागराज शहर में भी जाम की समस्या बनी हुई है। सड़कों पर वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को मिनटों की दूरी घंटों में तय करनी पड़ रही है। श्रद्धालु कई किमी पैदल चलकर मेला में पहुंचने को विवश हैं। प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों का रेला रात हो या दिन, चारों पहर दिख रहा है। हालांकि दिन में शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग भी ड्यूटी व अन्य जरूरी काम से वाहन से निकल रहे हैं, तो स्थिति और अधिक जटिल हो जा रही है। मंगलवार को भ...