चित्रकूट, दिसम्बर 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। मऊ कस्बे में लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। हाईवे में रोजाना सुबह से शाम तक कई बार लगने वाले जाम के दौरान स्थानीय लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। जाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। दूर-दूर से आवागमन करने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते है। जाम की समस्या रोजाना की बन चुकी है। कस्बे के अंदर जाम की समस्या स्थानीय के साथ-साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ। ग्रामीण अंचलों से जरुरी कार्यों को लेकर कस्बे में आने वाले लोग जाम में घंटों फंसे रह जाते है। कई बार इलाज कराने वाले मरीजों को भी जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है। जिसकी वजह से उनको समय से इलाज नहीं मिल पाता। जाम लगने का मुख्य कारण बस स्टैंड चौराहे काफी संख्या में वाहनों के खड़ा किया जाना है। तमाम लो...