गंगापार, फरवरी 21 -- महाकुम्भ के लिए भारी संख्या में त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं से भर वाहनों की तादात में कमी न होने से जहां जाम कई कई घंटे फंसकर उन्हें तो परेशान होना ही पड़ रहा है वही अब जाम से स्थानीय लोगों का भी सब्र टूटने लगा है। लोगो को जाम के चलते कई तरह की समस्याओं से निपटने के लिए रोज जद्दोजहद करनी पड़ रही है। प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में माघ मास की शुरुआत होने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य थी लेकिन ज्यों ज्यों माघ मास बीतता गया त्यों त्यों दक्षिण और पश्चिम भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई । आम जन मानस को लग रहा था कि माघ मास बीत जाने के बाद स्थिति कुछ सामान्य होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माघी पूर्णिमा के बाद से बढ़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है ।...