समस्तीपुर, अगस्त 10 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मुख्य पथ शनिवार को दिन भर रुक रुक कर जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क कल्याणपुर चौक, भट्टी चौक सहित पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क मथुरापुर टारा चौक के समीप दिन भर सड़क पर जाम लगी रही। इस दौरान आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। उसके बाद सड़क पर आवाजाही शुरू हो पाई। लोगों का बताना है कि रक्षाबंधन के अवसर पर सड़क के दोनों किनारे राखी और मिठाई की अस्थाई दुकानें खुल जाने के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को गाड़ी चलाने और भारी गाड़ी के साइड लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर अचानक सड़क पर गा...