चतरा, सितम्बर 3 -- चतरा प्रतिनिधि मंगलवार को शहर के केशरी चौक से लेकर काली मंदिर तक का पूरा रोड करीब एक घंटे तक जाम रहा। लगभग 12 बजे से लेकर 1 बजे तक सबकुछ थमा रहा। न लोग आ पा रहे थे और ना ही जा पा रहे थे। इस जाम से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का मुख्य कारण बसों और ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग और मनमानी ढंग से सड़क पर खड़ा करना रहा। जाम को देखते हुए सदर थाना के द्वारा केशरी चौंक और पुराना पेट्रोल पंप के समीप दो-दो जवानों को रखा गया है। लेकिन इन जवानों को इस जाम से कोई मतलब नहीं है। जब भी इन्हें देखें एक किनारे मोबाईल पर व्यस्त रहते हैं। जाम को दखकर भी ये जवान हटाने की जहमत नहीं करते हैं। जाम की वजह से स्कूली बच्चों से भरी बसें, एम्बुलेंस और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी लंबे समय तक फंसा रहा। स्थानीय लोगों का कह...