बहराइच, दिसम्बर 15 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के कई इलाके जाम के झाम से जूझ रहे हैं। इधर से निकलने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसमें ई-रिक्शे वाले सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं। शहर के घंटाघर चौक से छावनी जाने वाली रोड पर हर रोज शाम को बहुत जाम लगता है। वाहन चालकों को घंटाघर से छावनी तक दो से ढाई सौ मीटर दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट लग जाते हैं। इसका कारण है कि रोड के दोनों तरफ लाइन से ठेले वाले खड़े होते हैं। खरीदारी को पहुंचने वाले ग्राहक अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। इसके बाद बेतरतीब तरीके से चलने वाले ई-रिक्शा चलने से पूरी तरह से जाम लग जाता है। यदि ठेलों व ई-रिक्शों पर रोक लगा दी जाए तो जाम नहीं लगेगा, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन से तिकोनीबाग पुलिस चौकी ...