मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर। स्मार्ट होते शहर में अघोरिया बाजार चौक इलाके की दस हजार से अधिक की आबादी के लिए घर से निकलने पर खुले नाले, बजबजाते कूड़े-कचरे तो चौराहे पर अतिक्रमण के कारण जाम में फंसना रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। देखरेख के अभाव में बायो टॉयलेट और मिनी पानी टंकी शोपीस बनकर रह गई है। इनकी उपयोगिता नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सुविधा के अलावा सुरक्षा भी अहम मुद्दा है। शाम ढलते ही शराबियों, स्मैकियों और चोरों का आतंक बढ़ जाता है। सड़क पर आवारा कुत्तों का अलग खौफ है। स्थानीय निवासी जिम्मेदारों से समस्याओं का समाधान चाहते हैं। हर के दक्षिणी भाग में स्थित अति व्यस्त माने जाने वाले अघोरिया बाजार चौक और उसके आसपास के इलाके में सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां की दस हजार से अधिक की आबादी कई समस्याओं से जू...