अलीगढ़, दिसम्बर 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद जाना हो तो भीषण जाम से होकर ही जाना होगा। इस जाम से बच गए तो ही समय से पहुंच पाएंगे। यहां पर बात की जा रही है सूतमिल चौराहे की। इस चौराहे पर पिछले कुछ दिनों से वाहनों का इतना दबाव बना हुआ है कि लोग जाम में फंस कर आगे बढ़ पा रहे हैं। हालत इतनी बदतर है कि यातायात पुलिस भी इस व्यवस्था को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रही है। सभी जगह जाने के लिए ये सूतमिल एक मुख्य चौराहा है। मसूदाबाद से बसें इसी चौराहे से होकर निकलती हैं। सेटेलाइट बस स्टैंड भी इस चौराहे के बराबर से है। लगातार बसों का आना जाना बना रहता है। बुधवार को चौराहा चारों तरफ से वाहनों से घिरा हुआ था। नादापुल की तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। क्वार्सी जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की अच्छीखासी संख्या थी। ...