देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। देवघर-दुमका मुख्य मार्ग नगर के मंदिर मोड़-झौंसागढ़ी के बीच शुक्रवार को जाम के कारण आमलोग परेशान रहे। जाम से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम के व्यस्त समय में लगी जाम अचानक शुरू हुई और देखते ही देखते लंबी कतारों में तब्दील हो गई। जाम के दौरान सैकड़ों वाहनें रेंगते रहे। लोगों के अनुसार, मंदिर मोड़ पर आए दिन जाम की स्थिति बनती रहती है, लेकिन शुक्रवार को स्थिति कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गई। जाम लगने के बाद शुरुआती समय में यातायात पुलिस की कोई भी उपस्थिति नहीं थी, जिससे हालात बिगड़ते चले गए। वाहन चालकों ने खुद ही स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक था कि किसी के वश में नहीं आया। मामले की जानकारी यातायात पुलिस को होने के बाद वहां पहुंची, तब धीरे-धीरे जाम खत्म कराया ग...