अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। रामघाट रोड पर सोमवार की सुबह बारिश के बाद हुए जलभराव व जाम की वजह से स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को जूझना पड़ा। अवर लेडी फातिमा व संत फिदेलिस स्कूल के बच्चे जाम में फंसने के बाद जलभराव से गुजरते हुए स्कूल में दाखिल हुए। दरअसल बारिश की वजह से दोनों स्कूलों के बाहर जलभराव हो गया था। वहीं स्कूलों के बाहर नाले भी खुल पड़े हैं। इस दौरान अभिभावक प्रशासन को कोसते रहे। अभिभावक रूचि माहेश्वरी, डा. भरत वार्ष्णेय ने बताया कि जलभराव का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो हर बार बरसात में रामघाट रोड के यही हालात होते रहेंगे। 0-जब बारिश नहीं तब छुट्टी, अब बारिश हो गई तो नहीं बीते दिनों शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान भारी बारिश का अलर्ट के चलते प्रशासन ने सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया था लेकिन उस दिन...