गंगापार, फरवरी 12 -- प्रयागराज जनपद के गंगापार समेत दर्जनों डाक घर की डाक सेवा प्रभावित। पिछले पांच दिनों से डाक सेवा का आदान-प्रदान न होने से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जनपद मुख्यालय से डाक मेल न आने से डाक की इनकमिंग आउटगोइंग पूरी तरह ठप हो गई है। जिसके कारण प्रतियोगी छात्रों से लेकर आम नागरिक अपनी डाक को लेकर परेशान है। प्रयागराज महाकुम्भ के जाम को लेकर सोरांव के साथ समूचे गंगापार की डाक सेवा पूरी तरह प्रभावित हो गई है। जनपद मुख्यालय से प्रत्येक दिन आने वाली डाक मेल गाड़ी पिछले आठ फरवरी के बाद से अभी तक नहीं आई है। जिसके कारण दूर दराज से आने वाली डाक व ग्रामीण क्षेत्र से जाने वाली डाक पूरी तरह से प्रभावित है और उप डाकघर में डंप पड़ी है। डाक सेवा के जिम्मेदार अफसर इस ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण डाक सेवा ग्रामीण क्षेत्र में ठप ...