कटिहार, नवम्बर 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच-31 पर कुरसेला बाजार के पास रोजाना लगने वाले जाम ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। जाम के कहर से रोज लोगों को दो चार होना पड़ता है। सुबह और शाम के समय वाहनों की अत्यधिक आवाजाही, अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन और संकरी सड़क पर बढ़ते दबाव के कारण हालात बदतर हो जाते हैं। देखते ही देखते जाम कई किलोमीटर तक फैल जाता है और ट्रक, ट्रैक्टर, टोटो, ऑटो सहित दोपहिया वाहनों की आवाजाही ठप पड़ जाती है। कई घंटे तक जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, मरीजों और ऑफिस जाने वालों की दिक्कतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय निवासी सोनू कुमार और हरेराम कुमार का कहना है कि कुरसेला बाजार में जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, बावजूद इ...