बलरामपुर, सितम्बर 24 -- उतरौला,संवाददाता। उतरौला कस्बा इन दिनों ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों की ओर से ठेले व खोंमचे लगाने से पैदल राहगीर भी मुख्य सड़कों से होकर आवागमन करते हैं। इससे हर समय मुख्य चौक-चौराहों पर भीषण जाम लगा रहता है। वजह रसूखदार बड़े दुकानदार ही अपने सामने के फुटपाथ को मासिक किराए पर उठाए हैं। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों की ओर से मांग की गई, लेकिन समस्या से निजात दिलाने का लेकर नगर पालिका प्रशासन न ही यातायात पुलिस की ओर से ही कोई ठोस पहल की गई है। जिससे जाम की समस्या कस्बे के लोगों के लिए नासूर बनी है। उतरौला कस्बा डुमरियाडीह,मनकापुर व बलरामपुर को जोड़ने वाले मुख्य हाईवे से लगा हुआ है। व्यापारिक दृष्टि से यह कस्बा जिले का सबसे महत्वपूर्ण है। कस्बे के मुख्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी...