हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पिछले चौबीस घंटे से जाम से कराह रहा है। जाम की शुरुआत सोमवार की सुबह से हुई। दिन में कई बार रुक-रुककर जाम लगता रहा। माघ मेला, चित्रकूट अमावस्या और बांदा में बागेश्वर धाम महाराज की कथा की वजह से ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। कल सुमेरपुर-मुस्करा में विराट हिंदू सम्मेलनों की वजह से रूट डायवर्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से स्थिति और खराब हो गई। मंगलवार को तड़के यमुना पुल और जवाहर नाले की पुलिया के पास वाहनों की खराबी के कारण फिर से हाईवे जाम हो गया। जिसे खुलवाने को लेकर पुलिस लगी हुई है। रात भर हाईवे पर करीब 20 किमी के दायरे में वाहन रेंगते रहे। पिछले दो दिनों से कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इसका खामियाजा दैनिक यात्रियों, स्कूली बच्चों और मरीजों को उठाना पड़ ...