गया, नवम्बर 17 -- मोक्ष नगरी गया जी में जाम की समस्या नासूर बनी हुई है। जाम की समस्या से शहरवासी हर दिन परेशान हैं। रोजाना सड़कों पर लगने वाले जाम आम राहगीरों के साथ तीर्थ यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी है। सोमवार को शहर की सड़कें जाम से बेहाल रहीं। सुबह से लेकर देर शाम तक केदारनाथ मोड़, गोल पत्थर, कोर्ट रोड, चौक टावर और रमना रोड पर गाड़ियों की रफ्तार रेंगती रही। ऑफिस टाइम हो या स्कूल ड्यूटी, हर जगह वाहनों की लंबी कतारों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कई जगह तो हालात ऐसे बने कि लोग वाहन छोड़ पैदल निकलना बेहतर समझने लगे। केदारनाथ मोड़ पर अचानक बढ़े वाहनों के दबाव और सड़क किनारे अवैध पार्किंग ने जाम को और विकराल कर दिया। गोल पत्थर से कोर्ट रोड तक दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। चौक टावर क्षेत्र में दुकानों के सामने बेतरतीब...