मोतिहारी, नवम्बर 30 -- कोटवा, निज संवाददाता। घटना के तुरंत बाद से एनएच जाम हो गया। एनएच के साथ ही अरेराज - साहेबगंज मार्ग पर भी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। देखते - देखते एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान बस, गैस की गाड़ी, ट्रक सहित अन्य सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां फंस गई। बसों एवं छोटी गाड़ियों की सवारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को अधिक लग्न होने के कारण शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोग भी काफी परेशान नजर आ रहे थे। रितेश कुमार न बताया कि तीन जगहों पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था लेकिन तीन बजे तक फंसा ही हूं। लगता है कि सभी नेवता आज करना संभव नहीं हो पाएगा। दूर दराज जाने वाली कई बारात की भी गाड़ियां फंस गई। गुड्डू कुमार ने बताया कि लग्न की भीड़ में सड़क का जाम हो जाना कहीं से भी जायज...