लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, ए.प्र.। शहर के लोगों को एक बार फिर जाम की समस्या का सामना शनिवार को सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे के बाद से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया कि शहीद द्वार से लेकर बाजार समिति तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बीच जाम में फंसे लोग बेहाल दिखे, जबकि गाड़ियां रेंगती रहीं और लोग पसीने से तर-बतर हो गए। ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बताई जा रही है। शहर के कई प्रमुख स्थान जैसे शहीद द्वार के पास स्टेशन से नीचे उतरने और टोटो चढ़ने की जगह, पंजाबी मोहल्ला के समीप टोटो स्टैंड, पचना रोड चौक के पास सब्जी मंडी, कवैया रोड मोड़ और बड़ी दुर्गा स्थान के समीप लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। अपरेशन महिला सुरक्षा लखीसराय, ए.प्र.। महिलाओं की सुरक्षा के लेकर कि...