फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। हाल ही में असनी गंगा पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण इससे होने वाले आवागमन को बंद करवा दिया गया है। इससे पूर्व चौफेरवा में पुलिया टूटने के कारण भारी वाहनो को इस मार्ग से डायवर्ड कर दिया गया था। जिससे वाहन स्वामियों की समस्याएं तो बढ़ेंगी ही साथ ही तय किए गए मार्ग से होने वाले वाहनों के आवागमन के कारण जाम के साथ ही ग्रामीण मार्गों के क्षतिग्रस्त होने की भी संभावनाएं बढ़ चुकी हैं। असनी पुल से आवागमन करने वाले भारी वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों को भिटौरा, चंदीपुर, सातमील होते हुए डलमऊ व लालगंज जाने के दौरान संकरे ग्रामीण मार्गों से आवागमन करना होगा। जिससे संकरे मार्गों पर जाम लगने के साथ ही स्थानीय लोगो को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लोगो का कहना है कि यहां से बड़ी संख्या में वाहनों के आने जाने के कारण जाम लगने...