समस्तीपुर, जून 2 -- समस्तीपुर। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से संचालित बीसीईसीईबी परीक्षा (डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ) रविवार को दूसरे दिन भी ली गई। इस दौरान सवा दो घन्टे की परीक्षा ली गई जो 11 बजे से सवा एक बजे तक चली। 19 चिंहित केन्द्रों पर परीक्षा हुई। आरएसबी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली अमृता पाल, आशा ज्योति, कुमारी श्रद्धा ने बताया कि मैथ के सवाल हार्ड पूछे गए थे। इन्हें हल करने में अधिक समय लगा। केमेस्ट्री व बायोलॉजी के अधिकांश सवाल लगभग ठीक ठाक ही थे। हिंदी के कुछ सवाल घुमा कर पूछे गए थे। कुल 90 सवालों को हल करने थे। ये सवाल मल्टीपल चॉयस टाइप के पूछे गए थे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था। 11 बजे से सवा एक बजे तक निर्धारित परीक्षा में शामिल होने के लिए सु...