वाराणसी, नवम्बर 24 -- रोहनिया (वाराणसी)। राजातालाब में नेशनल हाईवे जाम करने के मामले में राजातालाब थाने की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। राजातालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर एक नामजद समेत 60 आज्ञत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को मिर्जापुर दीयाव निवासी राजगीर छोटेलाल उर्फ जुगनू की डंपर की टक्कर के बाद मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर हंगामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...