अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर जाम लगाकर हंगामा करने व पुलिस से अभद्रता के मामले में पुलिस ने व्यापारियों और भाजपा नेता समेत 19 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों को पुलिस चिन्हित कर रही है। बता दें कि बीते रविवार की सुबह मथुरा रोड पर स्थानीय लोगों ने एटुजेड के प्लांट से उठ रही बदबू के विरोध में जाम लगा दिया था। सड़क पर वाहनों को खड़ा कर लोहे के पाइप सड़क पर डाल दिए थे। इस दौरान नगर आयुक्त, मेयर समेत अन्य नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई। लोग तखत व कुर्सियां डालकर सड़क पर बैठ गए थे। करीब साढ़े चार घंटे तक अलीगढ़-मथुरा रोड पूरी तरह से जाम रहा था। जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की कर अभद्रता कर दी थी। एक युवक को पुलिस खदेड़ते हुए थ...