वाराणसी, फरवरी 10 -- चिरईगांव/ चौबेपुर, हिटी। सड़क जाम, पुलिस और अन्य पर हमले के साथ तोड़फोड़ के चार आरोपियों को चौबेपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाने में तैनात एक दरोगा के गिरफ्तार आरोपियों से अभद्रता करने का आरोप लगाकर रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने समर्थकों के साथ रविवार को थाने का घेराव किया। बीते 25 दिसंबर को हाईवे पर हादसे के बाद लोगों ने जाम लगाते हुए पुलिस और अन्य पर हमला करके तोड़फोड़ की थी। मामले में घायल उपनिरीक्षक टून्नू सिंह की तहरीर पर 15 नामजद, 150 अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में नामजद चार आरोपी धर्मेंद्र राजभर, विकास राजभर, सूरज राजभर, लल्लन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी पर रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्र...