मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- युवक की बरामदगी की मांग को लेकर सेंकड़ो महिलाओं व पुरुषो ने बीते 13 अगस्त की शाम भोकरहेड़ी बस स्टेण्ड पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 33 नामजद आरोपियों सहित सेंकड़ो अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला हरिजन चौक निवासी अनुसूचित जाति के रजनीश पुत्र नेमपाल बीते 11 अगस्त को घर से नाराज होकर चला गया था।जिसके बाद परिजनों व सेंकड़ो व्यक्तियों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए युवक की बरामदगी की माँग करते हुए बीते बुधवार की शाम कस्बा बस स्टेण्ड पर घंटो जाम लगा कर उग्र प्रदर्शन किया था।शुक्रवार को पुलिस रजनीश को अमृतसर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया था।नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने रविवार को प्रदर्शन कारी रजनीश के प...