गिरडीह, जुलाई 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ट्रैफिक व्यवस्था पर मंगलवार को शहर उस समय आक्रोशित और उबलने लगा, जब भीषण जाम में स्कूल के बच्चे भूख से बिलबिलाते दिखे। बीमार की धड़कनें बढ़ने लगी और लोग इससे राहत के लिए इधर-उधर गली-कूचे की ओर भागने लगे, जो जाम की गिरफ्त में थे, उनकी तो सांसे तक फूलने लगी। इसे देखकर सड़क किनारे दुकानदार से लेकर स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। करीब सवा से डेढ़ घंटे तक यह दृश्य गर्ल्स हाई स्कूल मोड़, अलकापुरी, भंडारीडीह से लेकर अम्बेदकर चौक- टावर चौक तक तथा इधर झंडा मैदान रोड व मधुबन वेजिज तक देखा गया। करीब सवा घंटे तक बेसुध व परेशान रहे लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पहुंची और जाम से निजात दिलाते हुए आगमन को सुचारु कराया। इसके बाद भी इन सड़कों पर रह-रहकर जाम लगता रहा। जाम के दवाब में गली-कूचे भी शहर क...