हाथरस, नवम्बर 24 -- हाथरस। हर दिन लोगों को शहर के जाम को झेलना पड़ता है, लेकिन सोमवार को यही जाम दो बाइक सवारों में मारपीट का कारण बन गया। दोनों युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे दोनों युवकों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। शहर के प्रमुख बाजारों में हर दिन चार पहिया वाहनों व ई-रिक्शाओं के चलते जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। सोमवार को भी बैनीगंज बाजार में ऐसा ही कुछ हो गया। यहां पर जामें में फंसे बाइक व स्कूटी सवार आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे की बाइक को टक्कर मार दी और फिर एक दूसरे पर टूट पड़े। फिर बीच बाजार जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच गाली-गलौल व मारपीट होने पर बाजार में लंबा जमा लग गया। इसी दौरान यहां से गुजर रहे कार सवार ने मामले को संभाना। वह कार से उतरा और दोनों को समझा-बुझाकर...