बाराबंकी, फरवरी 24 -- निन्दूरा। कुर्सी कस्बा में लगे जाम में कैबिनेट मंत्री का काफिला फंस गया। इससे नाराज कैबिनेट मंत्री ने एसपी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचकर मंत्री का काफिला महमूदाबाद के लिए रवाना करवाया। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही चार जनपदों का डायवर्जन होने के कारण लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर अधिक वाहन होने के चलते गाड़ियां स्पीड नहीं पकड़ पा रही हैं। रविवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के महमूदाबाद स्थित घर पर उनके पिता की मौत को लेकर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जा रहे थे। कस्बा कुर्सी में धीमी गति से चल रहे गाड़ियों के बीच मंत्री का काफिला फंस गया। इस पर कैबिनेट मंत्री ने एसपी दिनेश कुमार सिंह ...