लखनऊ, अगस्त 13 -- मथुरा की मांट विधान सभा सीट से भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार की ट्रैफिक पुलिस से खफा दिखे। मानसून सत्र में शामिल होने जा रहे विधायक राजेश चौधरी की गाड़ी जाम में फंस गई। झल्लाकर विधायक अपने गनर के साथ गाड़ी से उतरे और पैदल चलकर विधान भवन तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर नाराजगी जताते हुए चार वीडियो भी शेयर किए। साथ ही लिखा कि, 'विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही के लिए सदन में टाइम से पहुंचना था। परन्तु विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस लखनऊ की व्यवस्था इतनी उत्तम थी कि गाड़ी छोड़कर समय से सदन पहुंच सकूं इस लिए पैदल आना पड़ा। विधायक की गाड़ी सुबह 10:35 बजे हैदर कैनाल पुलिया पर जाम में फंस गई थी। दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थीं। ऐसे में देर होती देखकर विधायक गाड़ी से उतरकर करीब 400 मीटर मीटर पैदल...