सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी कस्बे में हर दिन लगने वाले वाहनों के जाम के झाम से लोग जूझ रहे हैं। रविवार को जाम में सैकड़ों वाहन पचपेड़वा तिराहे पर काफी देर तक फंसे रहे और ढेबरुआ पुलिस गायब रही। वहीं जाम में फंसे फायरब्रिगेड को देख विधायक ने नाराजगी जताई। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा रविवार शाम को एक मांगलिक कार्यक्रम से लौटते समय चौराहे पर काफ़ी लंबा जाम लगा देख अपने सुरक्षा गार्डों के साथ वाहन से नीचे उतर कर जाम को हटवाने का प्रयास काफ़ी देर तक करते रहे। जाम में आकस्मिक सेवा के लिए गुजर रहे फायरब्रिगेड गाड़ी भी फंसी देख विधायक ने ढेबरुआ थाना व चौकी पुलिस पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि जब बढ़नी में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है तो पचपेड़वा तिराहा बिना पुलिसकर्मियों के होना सवाल खड़ा कर रहा है। सड़कों पर जाम हटवान...