प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। केंद्र सरकार के 2025 के बजट के संबंध में रविवार दोपहर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं पहुंच सके। उनके रायबरेली में जाम में फंसने की वजह से सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने बजट को बेहतरीन बताया और उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट जन, जन के उत्थान, देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति अमृत काल की अभिव्यक्ति को पूर्ण करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है। आम आदमी की आय बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं, मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने बजट मे व्यवस्था बनाई है। इससे लोगों की आय बढ़ेगी और जीवन स्तर उठेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है। मानव संसाधन क्षमता का विकास आर्थिक व...