रांची, जून 9 -- रांची। विशेष संवाददाता दुमका में तीन न्यायिक अधिकारियों के जाम में फंसने और उनकी सुरक्षा पर उठे सवाल को लेकर याचिका हाईकोर्ट ने सोमवार को निष्पादित कर दी। इस मामले में दुमका के एसपी और राज्य सरकार के जवाब को देखने के बाद चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और राजेश शंकर की अदालत ने याचिका निष्पादित कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने अदालत को बताया कि दुमका एसपी की रिपोर्ट के अनुसार हाईवे पर दुर्घटना के कारण तीन युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद अचानक भीड़ ने सड़क जाम कर दी। जाम में तीन न्यायिक अधिकारी फंस गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही शीघ्र पुलिस पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाला गया। इसमें किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं थी। इसके बाद अदालत ने याचिका निष्पादित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...