प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज संवाददाता। महाकुम्भ का समापन हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ अनोखी यादों का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शहर के एक दूल्हा-दुल्हन को अपनी शादी की विदाई जीवनभर याद रहेगी। दरअसल, मिर्जापुर में शादी के बाद एक नवविवाहित जोड़ा बस से नैनी लेप्रोसी चौराहे तक पहुंचा, लेकिन यहां से वो जाम के कारण आगे नहीं जा पा रहे थे। बहुत देर तक इंतजार करने के बाद मजबूर होकर दूल्हे ने एक बाइक किराए पर ली, और अपनी दुल्हन को लेकर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो गया। इस अनोखी विदाई को देखकर रास्ते में लोग मुस्कुरा रहे थे। राहगीर समझ गए कि जाम के चलते दूल्हा-दुल्हन बाइक से जा रहे हैं। वहीं कुछ ने इस अनोखे दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियों ट्रेंड हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्...