प्रयागराज, फरवरी 12 -- प्रयागराज। कई दिन से फतेहपुर में जाम में फंसे राजू पाल का पैसा खत्म हो गया। गाजियाबाद के राजू को स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने खानपान के लिए पैसे भेजे। राजू नई दिल्ली से हार्डवेयर लेकर प्रयागराज आ रहे थे कि जाम में फंस गए। उनके पास एक सप्ताह का खर्चा था। हार्डवेयर लेकर आ रहे राजू को एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने 1500 रुपये खर्च ऑनलाइन भेजा। राजू की तरह इटावा के सुदामा भी नई दिल्ली से ट्रक में परचून लादकर प्रयागराज आ रहे थे। जाम में कई दिन से फंसे होने के कारण सुदामा का पैसा खत्म हो गया। सुदामा को उसके ट्रक मालिक ने खर्चा भेजा। राजू और सुदामा की तरह जाम में फंसे दर्जनों ट्रक चालकों के पास खानपान का पैसा खत्म हो गया है। चालकों को ट्रांसपोर्टर या ट्रक के मालिक ऑनलाइन खर्चे भेज रहे हैं। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्...