बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ स्नान पर्व व मेला समापन के बाद बस्ती से गए श्रद्धालुओं की वापसी तो शुरू हो गई है, लेकिन रोडवेज बसें झूंसी में फंसी होने से यात्रियों की सांसत बढ़ गई है। बस्ती डिपो की 45 बसें प्रयागराज में फंसी हैं। नंबर आने पर ही बसों को बस्ती के लिए रवाना कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान और मेले में शामिल होने गए श्रद्धालु अब वहां से बस्ती लौटने को बेकरार हैं। एआरएम रोडवेज बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया कि जो बसें श्रद्धालुओं को लेकर गई हैं दोपहर तक वापस नहीं आई थीं। शाम तक वापसी शुरू हो जाएगी। बताया कि 40 से अधिक बसें फंसी हैं, धीरे-धीरे करके आएंगी। बताया कि अब सिर्फ आने वालों की भीड़ है। चालक-परिचालक को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी श्रद्धालु बस्ती के लिए निकल रहे उन्हें बैठकर गंतव्य तक ल...