भागलपुर, अप्रैल 21 -- कहलगांव शहर में एनएच 80 पर शाम चार बजे से करीब डेढ़ घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। यह जाम गणपत सिंह उच्च विद्यालय से लेकर स्टेशन चौक तक लगा रहा। फ्लाईऐश ढुलाई करने वाली बंकर के कारण गांगुली पार्क चौक पर चारों तरफ से जाम लग गया था। बंकर हाट रोड होकर एनटीपीसी की ओर जाना चाह रही थी। करीब एक घंटे बंकर चौक पर फंसी रही। इस भीषण जाम में मरीज को लेकर एंबुलेंस भी फंसी रही। पार्क के पास अग्निशमन विभाग की दो वाहन आग बुझाने के लिए खड़ी थी। रास्ता संकरा होने के चलते जाम लगता रहा। इस दौरान कहीं भी पुलिस गश्ती वाहन नजर नहीं आया। स्थानीय लोगों के प्रयास से बंकर को सीधे जाम से धीरे-धीरे अनादीपुर की तरफ निकाला गया, तब जाम धीरे-धीरे खत्म हुआ। कहलगांव शहरवासियों का कहना है कि जाम से कब मुक्ति मिलेगी। एनएच निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रह...