अमरोहा, अप्रैल 19 -- गजरौला। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगे जाम में तीन एंबुलेंस भी फंस गईं। बताया जा रहा है कि एक एंबुलेंस मेरठ व दो दिल्ली जा रही थीं। घंटाभर तक लगे जाम में फंसे रहने से मरीजों की जान पर बनी रही। चालक ने काफी देर तक एंबुलेंस का सायरन बजाया लेकिन निकलने में सफलता नहीं मिली। सायरन की वजह से वहां अफरातफरी का माहौल भी बना रहा। इसके अलावा जाम लगने पर धूल का गुबार आसमान में दिखाई दिया। लोगों की आंखों में धूल घुसी तो परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...