फतेहपुर, नवम्बर 23 -- खागा। नगर में ट्रैफिक जाम अब रोज की बात हो गई है। बीते काफी समय से लोग जाम के जाल में फंसते हैं लेकिन जिम्मेदारों के पास इससे निजात के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं है। स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे दिखते हैं। दिन में हैवी वाहनों का प्रवेश इस मुसीबत को और बढ़ा रहा है। नगर में रेलवे ओवर ब्रिज की शुरूआत के बाद से जहां एक ओर लोगों को अब रेलवे क्रासिंग पर घंटों इंतजार से राहत मिल गई है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अब जाम से निजात नहीं मिलती दिख रही है। आरओबी के संचालन से पूर्व रेलवे क्रासिंग बंद होने की स्थिति में दूसरी ओर से नगर में वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाता था। इसके चलते जल्द ही सड़कों से ट्रैफिक लोड खत्म हो जाता था। आरओबी संचालित होने के बाद वाहनों की लगातार आवाजाही ने यातायात लोड को बढ़ा दिया है। किशनपुर रोड और जीटी रोड जैसे प...