हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। काठगोदाम रानीबाग के बीच सोमवार को जाम में फंसी एक गर्भवती महिला फंस गई। गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ी तो मौके पर ड्यूटी में तैनात सीपीयू पुलिस ने एस्कॉर्ट देकर उसे स्पेशल कॉरिडोर के तहत अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने के पांच मिनट में ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सीपीयू की मानवता की चौतरफा सराहना हो रही है। मामला सोमवार दोपहर को रानीबाग के पास भीमताल मोड़ का है। भीमताल निवासी बबलू नाम का एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी गीता को लेकर निजी वाहन से अस्पताल जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था। जिस कारण गीता को तेजी से प्रसव पीड़ा होने लगी। बबलू ने यहां तैनात सीपीयू दरोगा बिक्रम सिंह और सिपाही रोहित को पत्नी के प्रसव पीड़ा की जानकारी दी। इसके बाद सीपीयू ने सरकारी बुलेट से एस्कॉर्...