अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर। दिल्ली ब्लास्ट में मृत अशोक व लोकेश के परिजनों को सांत्वना देकर लौट रहीं राज्यमंत्री गुलाब देवी का काफिला बुधवार दोपहर बाद नगर के संभल बस स्टैंड पर जाम में फंस गया। डीएम की गाड़ी भी जाम की चपेट में आ गई। अफसरों में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिस कर्मियों द्वारा तुरंत वाहनों को इधर-उधर कर काफिला रवाना कराया। करीब दस मिनट तक मंत्री व डीएम जाम में फंसे रहे। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि गन्ना लदे वाहनों की वजह से कुछ मिनट के लिए जाम की समस्या बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...